JABALPUR# जगद्गुरु कृष्ण किंकरजी महाराज की 25वीं पुण्यतिथि शुक्रवार 24 अक्टूबर को

 JABALPUR# जगद्गुरु कृष्ण किंकरजी महाराज की 25वीं पुण्यतिथि शुक्रवार 24 अक्टूबर को
SET News:

सेटन्यूज़, जबलपुर। श्रीगौलोक धाम के अधिष्ठाता परम पूज्य जगतगुरु कृष्णकिंकर जी महाराज की 25वीं पुण्यतिथि शुक्रवार 24 अक्टूबर को श्रीगौलोक धाम गौरीघाट में सुबह 10 बजे से पूजन हवन एवं श्रीगुरु चरण पादुका पूजन पूर्ण वैदिक विधि विधान के साथ सभी गुरु भाई बहिनों की उपस्थिति में वैदिक आचार्य पंडित शत्रुघनजी महाराज द्वारा संपादित कराया जाएगा।

तदोपरांत दोपहर 12 बजे कन्या भोजन, ब्राह्मण भोज व भंडारा प्रसादी कार्यक्रम आयोजित है। आप सभी गुरु भाई बहिनों से समय पर उपस्थिति हेतु श्रीगौलोकधाम सिद्ध पीठ के नरसिंह रंगा, राजेश रंगा, रंधावा सिंह, विष्णु पटेल, एड. रोहित दुबे, लेखा नायर, मालती वर्मा, जगदीश पटेल, मनीष रंगा, आरएम केटले, वीरेन्द्र पांडे, एड. सूरज पटेल, आशीष कुशवाहा, अनिल दुबे, संजय दुबे, श्रीनायर आदि द्वारा आग्रह किया है।

satyajeet yadav

Related post