JABALPUR# श्रीकृष्ण की लीलाएं प्रकृति संरक्षण का संदेशर: जगतगुरु नरसिंहजी महाराज

 JABALPUR# श्रीकृष्ण की लीलाएं प्रकृति संरक्षण का संदेशर: जगतगुरु नरसिंहजी महाराज
SET News:

नरसिंह मंदिर में अन्नकूट महोत्सव संपन्न

सेटन्यूज़ जबलपुर। श्रीकृष्ण की लीलाएं प्रकृति संरक्षण संवर्धन और संस्कारों को सीखकर आगे बढ़ाने में सहायक बनी है ।भगवान भाव के भूखे हैं, संपूर्ण सृष्टि का पालन करने वाले परमात्मा ने छिगंली में गोवर्धन पर्वत उठाकर इंद्र का मान मर्दन किया उक्त उद्गार श्रीमद् जगतगुरु नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह देवाचार्य जी महाराज ने नरसिंह मंदिर गीता धाम में श्रीगोवर्धन महाराज पूजन और अन्नकूट महोत्सव में 56 भोग अर्पण में कहे।

भगवान नरसिंह योगेश्वर श्रीकृष्ण के पूजन अर्चन आरती में ब्रम्हचारी हिमांशुजी, शरद काबरा, राजेन्द्र प्यासी, संदीप जैन गुड्डा, प्रवेश खेड़ा, केके बस्सी, अंबर पुंज, आशीष शुक्ला, लोकराम कोरी, विध्येश भापकर, भोलाराम खत्री, राजेन्द्र यादव, डॉ संदीप मिश्रा, हरीश मनोधया, जीवन कपिल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति रही।

पूजन अर्चन लालमणि मिश्रा, रामजी पुजारी,आचार्य प्रियांशु, प्रवीण चतुर्वेदी सहित आचार्य गणों ने कराया।

satyajeet yadav

Related post