जबलपुर: दिनदहाड़े फायर कर प्राणघातक हमला, आरोपियेां की तलाश में जुटी पुलिस
जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हिनोतिया में बेखोफ बदमाशों ने मारपीट कर दिनदहाड़े गोली चलाकर दहशत फैला दी इस घटना में घायल युवक को गोली लगने से उसे इलाज के लिए के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है,
घायल के परिजनों ने थाने में पहुंचकर श्रीमति पिंकी सोनकर उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम हिनौतिया भोई ने लिखित शिकायत की कि दोपहर 12-30 बजे साहिल चक्रवर्ती , पवन चक्रवर्ती, दीपू चक्रवर्ती, आकाश बर्मन एवं अन्य अज्ञात लडके उसके घर के अंदर आकर मारपीट कर गोली चलाई जिससे उसके लडके विशाल सोनकर को हाथ मे चोट आ गयी है। जिसे इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है
यह पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी साहिल चक्रवर्ती ,पवन चक्रवर्ती, दीपू चक्रवर्ती, आकाश बर्मन एवं अन्य अज्ञात लडके पुलिस ने लिखित शिकायत पर धारा 296 बी, 115(2),109,332 सी, 3(5) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है जहां पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस का कहना है कि आरोपी अभी खराब है उन्हें जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा
