जबलपुर में पूर्व भाजपा विधायक अंचल सोनकर के बेटे ने अपनी बिल्डिंग से चमकाई पिस्टल, महिला ने दिखाई चप्पल, कांग्रेस ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर निकाली गई रैली के दौरान वीडियो हुआ वायरल
जबलपुर में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस की रैली उस वक्त सुर्खियों में आ गई, जब रैली के दौरान एक बिल्डिंग की बालकनी से पिस्टल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता बढ़ते अपराधों और पार्टी नेताओं को टारगेट किए जाने के विरोध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के घेराव के लिए निकले थे। रैली जब ब्यौहारबाग क्षेत्र के पास पहुंची, तभी सड़क किनारे स्थित एक तीन मंजिला इमारत की बालकनी से एक युवक रैली की ओर इशारे करता दिखा, जबकि उसके पास खड़ी एक महिला चप्पल दिखाती नजर आई। इसी दौरान युवक ने हाथ में रिवॉल्वर निकालकर लहराया, जिसका वीडियो मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बना लिया।
रैली के बीच पिस्टल लहराने से मचा हड़कंप, पूर्व भाजपा विधायक के बेटे पर आरोप,
जिस इमारत से यह घटना हुई, वह भाजपा के पूर्व विधायक अंचल सोनकर की बताई जा रही है और पिस्टल लहराने वाला युवक उनका बेटा राजा सोनकर बताया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि यह रैली में शामिल कार्यकर्ताओं को खुलेआम डराने और धमकाने की कोशिश थी। गौरतलब है कि राजा सोनकर का नाम इससे पहले भी कंचधार चौक में दशहरा चल समारोह के दौरान हुई गोलीबारी के वायरल वीडियो में सामने आ चुका है, लेकिन तब भी किसी बड़ी कार्रवाई की जानकारी नहीं आई थी। ताजा मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो को जांच में ले लिया है और पूरे घटनाक्रम की पड़ताल की जा रही है।
