जबलपुर में निर्माणाधीन पुल के पिलर की सेंट्रिंग टूटने से हुआ हादसा, एक मजूदर की मौत, दो घायल, न्यू भेड़ाघाट के पास ललपुर गांव में हुआ हादसा

 जबलपुर में निर्माणाधीन पुल के पिलर की सेंट्रिंग टूटने से हुआ हादसा, एक मजूदर की मौत, दो घायल, न्यू भेड़ाघाट के पास ललपुर गांव में हुआ हादसा
SET News:

जबलपुर में रिंग रोड के निर्माण के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। रविवार रात निर्माणाधीन रिंग रोड के पुल के पिलर की सेंट्रिंग गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो मजदूर घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक न्यू भेड़ाघाट के पास ललपुर गांव के समीप रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। रिंग रोड के निर्माणाधीन पुल पर रोज की तरह काम चल रहा था कि तभी अचानक पुल के पिलर की सेंट्रिंग भरभराकर नीचे गिर गई जिससे वहां काम कर रहे मजदूर हादसे का शिकार हो गए।

यह हादसा पुल की सेंट्रिंग टूटने से हुआ था। हादसे से निर्माण स्थल पर चीख पुकार मच गई आसपास के लोग और अन्य मजदूर घायलों की मदद के लिए पहुंचे लेकिन तब तक निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर ने दम तोड़ दिया। मृतक का नाम मुर्सलेम एसके पिता नूरुद्दीन एसके बताया जा रहा है जो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला था जबकि रसल एसके और राजेश्वर सिंह नाम के दो मजदूर घायल हुए हैं, डॉक्टरों के मुताबिक दोनों घायलों के हाथ और पैरों में चोटें आई हैं जिनका जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने दोनों घायलों की हालत को खतरे से बाहर बताया है। हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने एसडीएम पंकज मिश्रा को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रवाना किया और घायलों का हाल-चाल जानने और उन्हें समुचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। फिलहाल प्रशासन हादसे को लेकर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। एसडीएम पंकज मिश्रा ने कहा है कि पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच की जाएगी और जांच के बाद ही हादसे के कारणों का खुलासा होगा। इधर स्थानीय लोगों ने रिंग रोड में घटिया निर्माण के अलावा नाबालिगों से काम कराने का आरोप लगाया है। हादसे की जानकारी पाकर पहुंचे स्थानीय नेताओं ने बिना सुरक्षा उपकरणों के ही मजदूरों से काम कराने की भी बात कही है।

jabalpur reporter

Related post