कलश शोभा यात्रा के साथ भागवत महापुराण प्रारंभ,लालबाबा मंदिर धनवंतरी नगर में आयोजन, कथावाचक सुरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताई नाम की महिमा
जबलपुर। प्रसिद्ध लालबाबा मंदिर धनवंतरी नगर में महिला मंडल द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। कथा के प्रारंभ में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।इसके बाद व्यास पीठ से कथावाचक शिव मंदिर कचनार सिटी (बड़े शंकर जी) के मुख्य आचार्य एवं मां दक्षिणेश्वरी धाम के संस्थापक कथावाचक सुरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने बताया कि इस कलयुग नामक भाव सागर को पार करने के लिए भगवान के नाम जप की नौका के सिवा दूसरा कोई साधन नहीं है। कलयुग में जीव की मुक्ति का एकमात्र साधन भगवान श्री कृष्ण के नाम का जाप और कीर्तन करते हुए उनकी भक्ति में लीन रहना है। इसलिए सभी लोगों को भगवान के नाम जाप और कीर्तन के साथ लीलाओं का चिंतन निरंतर करना चाहिए। वेद, पुराण, उपनिषद् और शास्त्रों में भगवान के नाम जप एवं कीर्तन की अपार महिमा का बखान किया गया है। इससे कलयुग के दोषों का नाश हो जाता है और जीव भगवत प्राप्ति तथा मोक्ष को प्राप्त हो जाता है। श्रीमद् भागवत महापुराण से लेकर श्री राम चरित मानस तक सभी में भगवान के नाम जप, कीर्तन को ही कलयुग में जीव के कल्याण का साधन बताया गया है।

कथा के पूर्व देवी देवताओं का पूजन अर्चन आचार्य राहुल चौबे एवं पवन शास्त्री ने संपन्न कराया। शिवा विश्वकर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर लालबाबा मंदिर महिला मंडल की किरण विश्वकर्मा, उमा पटेल, वंदना अग्रवाल, पार्षद जीतू कटारे, मंगेश नायकर, विवेक नायक सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे।
