अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, अधारताल थाना पुलिस की सख्त कार्रवाई,
जबलपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना अधारताल क्षेत्र से दो युवकों को फायर आर्म्स और चाकू के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर देर रात पेट्रोलिंग के दौरान अधारताल तालाब मेन गेट के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े युवकों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। तलाशी में एक आरोपी के पास से देशी पिस्टल में लोड कारतूस मिला, जबकि दूसरे के पास से बटनदार चाकू बरामद किया गया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान शनि बर्मन और शनि चौधरी के रूप में हुई है, जो कटंगी थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने शनि बर्मन के खिलाफ आर्म्स एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है, वहीं शनि चौधरी के विरुद्ध भी अवैध हथियार रखने की कार्रवाई की गई है। इस पूरी कार्रवाई में थाना अधारताल पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई अहम रही, जिससे इलाके में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है।
