जबलपुर में जुआ फड़ में पुलिस ने मारा छापा, मची भगदड़, 07 जुआडी गिरफ्तार,
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के लार्डगंज थाना क्षेत्र के उजारपुरवा क्षेत्र में चल रहे जुआ फड़ में पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए सात जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है जहां मौके से पुलिस ने 52 तास के पत्तों के साथ नगदी पैसे जप्त करने की कार्यवाही की है मुखबिर की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना लार्डगंज की टीम द्वारा 07 जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार कर मोके पर हजार 8 हजार 950 रूपये जप्त किये गये हैं।
थाना प्रभारी लार्डगंज नवल सिंह आर्य ने बताया कि दौरान पेट्रोलिंग विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि शौचालय के बाजू से उजारपुरवा में कुछ जुआड़ी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहां कुछ जुआड़ी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हेें घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर सभी जुआड़ियों ने अपने नाम क्रमशः अतुल चौरसिया निवासी मिलौनीगंज कोतवाली, सलमान खान निवासी सकील आलमारी वाले के पीछे गोहलपुर, ओमकार वर्मा निवासी कृष्णा नगर माढ़ोताल, राहुल महोरे निवासी उजारपुरवा, गजानंद मेहरा निवासी नई बस्ती रांझी, राजेन्द्र सेन, चंद्रका प्रसाद उर्फ मोनू साहू दोनों निवासी उजारपुरवा बाबली के पास लार्डगंज बताये, जुआड़ियों के पास एवं फड़ से 8 हजार 950 रूपये एवं ताश के पत्ते जप्त करते हुये जुआड़ियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- जुआड़ियों को पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक राजेश वर्मा, आरक्षक पंकज सनोडिया, इंद्रजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही।
