जबलपुर: पूर्व विधायक अंचल सोनकर के बेटे राजा सोनकर के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज 

 जबलपुर: पूर्व विधायक अंचल सोनकर के बेटे राजा सोनकर के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज 
SET News:
जबलपुर के बेलबाग थाना क्षेत्र में BJP के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के बेटे राजा सोनकर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस की रैली के दौरान अपने घर की बालकनी से हथियार लहराया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
मंगलवार को बेलबाग के ब्यौहारबाग क्षेत्र से कांग्रेस की रैली गुजर रही थी। इस दौरान राजा सोनकर अपने घर की बालकनी में रिवॉल्वर जैसा हथियार लहराते हुए दिखे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
सीएसपी सोनू कुर्मी ने बताया जांच में यह बात सामने आई कि राजा सोनकर के पास पिस्टल या रिवॉल्वर का कोई वैध लाइसेंस नहीं है। बिना लाइसेंस हथियार रखने और सार्वजनिक प्रदर्शन करने के कारण पुलिस ने उन पर कड़ी कार्रवाई की है।
बेलबाग थाना पुलिस ने राजा सोनकर के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 के तहत एफ आई आर दर्ज की है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

jabalpur reporter

Related post