जबलपुर पुलिस का बड़ा एक्शन. जुए के फड़ों पर ताबड़तोड़ छापे, 96 जुआरी दबोचे, 1.97 लाख नगद और कई वाहन जब्त

 जबलपुर पुलिस का बड़ा एक्शन. जुए के फड़ों पर ताबड़तोड़ छापे, 96 जुआरी दबोचे, 1.97 लाख नगद और कई वाहन जब्त
SET News:

जबलपुर। पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर जबलपुर पुलिस ने जुए के अड्डों पर एक साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर और ग्रामीण इलाकों में फैले 96 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई में 1,97,705 नकद, 2 कार, 5 दोपहिया वाहन और 6 मोबाइल फोन समेत कुल 9.33 लाख से अधिक का माल जब्त किया गया।

एसपी के आदेश पर एएसपी आयुष गुप्ता, पल्लवी शुक्ला, सूर्यकांत शर्मा, अंजना तिवारी और जितेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षकों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दबिशें दीं।
सबसे बड़ी कार्रवाई चरगवां थाना क्षेत्र में हुई, जहां रानू गोस्वामी के टीनशेड ऑफिस के पीछे चल रहे जुए के अड्डे से 11 जुआरी गिरफ्तार किए गए और 83,400 नकद, ताश के पत्ते व वाहन बरामद हुए। वहीं गोरखपुर, कोतवाली, पाटन, गोहलपुर, भेड़ाघाट, हनुमानताल, गोराबाजार, ग्वारीघाट, मझगवां, बरेला, पनागर और अधारताल थानों में भी दबिश देकर कई जुआरी पकड़े गए।

गोरखपुर पुलिस ने सावन जाट के जुए के फड़ से 62,820 और छह मोबाइल जब्त किए, जबकि कोतवाली क्षेत्र में कारोबारी वर्ग से जुड़े 12 लोग पकड़े गए। भेड़ाघाट, गोहलपुर और हनुमानताल थानों ने भी अलग-अलग ठिकानों पर जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा।

पुलिस ने सभी आरोपियों पर धारा 13 जुआ अधिनियम और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
कप्तान उपाध्याय ने कहा कि जिले में जुआ, सट्टा और संगठित अपराध चलाने वालों पर लगातार शिकंजा कसा जाएगा, चाहे वे किसी भी रसूखदार से जुड़े हों।

इस कार्रवाई में चरगवां, गोरखपुर और कोतवाली पुलिस की टीमों की सराहनीय भूमिका रही, जिन्होंने रातभर की घेराबंदी कर फड़ों को ध्वस्त किया।

jabalpur reporter

Related post