जबलपुर: पुरानी रंजिश के चलते पांच बदमाशों ने बाइक में लगाई आग, घटना का सीसीटीवी आया सामने

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं जहा बदमाश खुलेआम वारदात को अंजाम देंते नजर आ रहे हैं ताजा मामला जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र का है जहा बेखौफ बाइक सवार बदमाशों में पुरानी रंजिश की चलते घर की बाहर खड़ी बाइक में पेट्रोल डालकर आग लगा दी यह पूरी वारदात बहा लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो भी सामने आया है, बाइक में सवार 5 बेखौफ बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए बही पीड़ित महिला ने जिसकी शिकायत तिलवारा थाने में दर्ज कराई है,
थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध,
जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़ते अपराधों पर पुलिस की लगाम नहीं है जहां बेखौफ बदमाश खुलेआम वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं तिलवारा क्षेत्र में सुने घरों में चोरी, चाकू बाजी की घटनाएं और क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस की गस्त पर भी सवाल उठ रहे हैं, जहां पुलिस के अधिकारियों को क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर ध्यान देना चाहिए
घटना के 18 घंटे बाद पुलिस ने लिखी शिकायत,
थाना तिलवारा में दिनांक 19/10/2025 देर रात पूना बाई यादव उम्र 55 साल निवासी सोनी कालोनी शास्त्रीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मजदूरी करती है उसके लडके जित्तू यादव की मोटर सायकल जिसका नबंर एम.पी. 20 एन.के. 6187 है जो रात मे आंगन मे खडी थी दिनांक 19/10/25 की रात्रि करीबन 03/20 बजे पारस पटैल, नानू, रचित सोनी एवं उसके साथी आये और पुरानी रंजिश को लेकर उसके लडके की मोटर सायकल मे आग लगा दिये जिससे लडके की पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल जल गई मोटर सायकल जलने से करीब 25000/रूपये का नुकशान हुआ है।
शिकायत पर किया मामला दर्ज
जिसकी शिकायत करने पीड़ित महिला अपने बेटे के साथ तिलवारा थाने पहुंची जहां पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 326 (च), 3(5) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है फिलहाल आरोपी अभी फरार बताई जा रहे हैं जहां पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है