जबलपुर में ऑटो चालक पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को चन्द घण्टो में माढोताल थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार 

 जबलपुर में ऑटो चालक पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को चन्द घण्टो में माढोताल थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार 
SET News:
जबलपुर माढ़ोताल थाना अतंर्गत चुंगी राजीवगांधी नगर में एक आटो चालक पर 4 लोगों ने मिलकर चाकू से हमला कर प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, हमले में घायल आटो चालक को इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल  अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रधान घातक हमला करने का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को चंद्र घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया
थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि पीडित सुमित चौधरी उर्फ अन्नू पिता सुनील चौधरी उम्र 18 साल गली नबंर 05 राजीव गांधी नगर थाना माढोताल का निवासी है मेरे भाई सत्यम चौधरी से अनावेदक अरविन्द पटेल,साहिल भट्ट ,शुभम भट्ट नरेन्द्र भट्टा से किसी बात को लेकर विवाद की घटना हुई थी घटना के बाद  मेरा भाई  घर आ गया था उसके बाद जब मै अपने घर से चुंगी तरफ जा रहा था रात करीबन 08.30 राजीव गांधी नगर रविदास मंदिर के पास पहूँचा ही था तभी मेरे भाई के साथ हुये विवाद को लेकर अरविन्द पटेल ,साहिल भट्ट,नरेन्द्र भट्ट,तथा शुभम भट्ट मुझे माँ बहिन की अश्लील गालिया देने लगे मैं गाली देने से मना किया तो अरविन्द पटेल,  शुभम भट्ट ,साहिल भट्ट, नरेन्द्र भट्ट द्वारा चाकू से हमला कर दिया चाकू लगने से ऑटो चालक के सिर मे ,बाये हाथ की भुजा मे बाये गाल मे बाये पैर मे चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ है घायल की शिकायत पर धारा 296,109,3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
घटित घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा प्रकरण के फरार आरोपियो को शीघ्र ही गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया । प्रकरण के आरोपी घटना कारित कर सकुनत से फरार थे आरोपियो की   गिरफ्तारी करना पुलिस के लिये चुनौती पूर्ण था।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा दिये गये आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता,नगर पुलिस अधीक्षक भगत सिह गौठरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे एवं टीम द्वारा मामले के आरोपी1.शुभम भट्ट 2.साहिल भट्ट 3.नरेन्द्र भट्ट 4.अरविन्द पटेल की तलाश पता साजी संभावित स्थानो मे की गई जो उक्त चारो आरोपी दस्तयाब हुये जिन्हे अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जो घटना कारित करना स्वीकार किये ,एवं घटना मे प्रयुक्त आलाजर्र (चाकू ) आरोपी से जप्त किया गया ।  आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया बाद माननीय न्यायालय के आदेश से उक्त आरोपी को केन्द्रीय जेल मे निरुध्द किया गया ।
गिरफ्तार आरोपीगणो के नाम,
(1)शुभम भट्ट पिता विनोद भट्ट उम्र 22 साल निवासी गली नं.02 राजीव गाँधी नगर थाना माढोताल जिलला जबलपुर
(2) साहिल भट्ट पिता विनोद भट्टा उम्र 19 साल निवासी गली नं. 02 राजीव गाँधी नगर थाना माढोताल जिला जबलपुर
(3) नरेन्द्र भट्ट पिता राकेश भट्ट उम्र 22 साल निवासी गली नं. 02 राजीव गाँधी नगर थाना माढोताल जिला जबलपुर
(4)   अरविन्द कुशवाहा पिता प्रहलाद उर्फ पप्पू कुशवाहा उम्र 21 साल निवासी व्यास मोहल्ला थाना पनागर जिला जबलपुर
उल्लेखनीय भूमिका-
आरोपियो की गिरफ्तारी करने में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे, उनि गनपत मर्सकोले, सउनि विश्वेश्वर वर्मा,आरक्षक शैलेंद्र यादव, विनय सिंह, आरक्षक प्रतीक बागरी प्र.आर. लालजी यादव टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे  सराहनीय भूमिका रही

jabalpur reporter

Related post