जबलपुर:शराब के कारोबार में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्तार, अंग्रेजी शराब एवं मोटर सायकल जप्त

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के खमरिया थाना पुलिस ने दो आरोपियों को अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 13 हजार की अंग्रेजी शराब जप्त किया जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आरोपी यह शराब किसी को बेचने के लिए खड़े हुए थे जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आपकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है
थाना खमरिया मुखबिर से सूचना मिली कि लौकहरी रोड़ के पास बनी खदान में 2 युवक अवैध शराब बेचने हेतु रखकर किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये के 2 युवक मोटर सायकल में बैठ कर सीट के बीच में बोरानुमा झोला रखे दिखे जो पुलिस केा देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर रोका गया नाम पता पूछने पर मोटर सायकल चलाने वाले ने अपना नाम अमित झारिया उम्र 19 वर्ष एवं रामकिशन उर्फ बिट्टू झारिया उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी ग्राम मैढ़ी थाना बीजाडंाड़ी जिला मंडला बताये तलाशी लेने पर बोरीनुमा झोला मंे 2 कार्टून में जीनियस कम्पनी की अंग्रेजी शराब रखी मिली।
आरोपियों के कब्जे से जीनियस कम्पनी की अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 13 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त होण्डा कम्पनी की लोवा मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन आर 6051 जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है यह शराब आरोपी कहां से लाएं है जिसकी पूछताछ पुलिस के द्वारा की जा रही है