The सूत्र’ के दो संपादक इंदौर से गिरफ्तार, आलोचना से बौखलाई दीया सरकार – कलमवीरों का विरोध

SET NEWS, भोपाल। पत्रकारिता पर हमला करने वाली हर सत्ता को जवाब मिलेगा — यह संदेश अब सड़कों से सोशल मीडिया तक गूंज रहा है। राजस्थान पुलिस ने डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘The सूत्र’ के दो संपादकों हरीश दिवेकर और आनंद पांडे को मध्यप्रदेश के इंदौर से उठा लिया, जिससे पूरे मीडिया जगत में आक्रोश फैल गया। यह कार्रवाई राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी से जुड़ी कुछ खबरों को लेकर मानी जा रही है।
पत्रकारों को बिना नोटिस और प्रक्रिया के उठाना लोकतंत्र पर खुला हमला माना जा रहा है। राष्ट्रीय कलमवीर संघर्ष संगठन ने इसे पत्रकारिता की आज़ादी पर सीधा प्रहार बताते हुए तीखी निंदा की है। राष्ट्रीय संयोजक गिरीश पांडे, राष्ट्रीय अध्यक्ष मयंक तिवारी, महासचिव विवेक यादव, कोषाध्यक्ष संजय साहू, प्रवक्ता सत्यजीत यादव, पवन पांडे, परितोष वर्मा, प्रदेश संयोजक सुनील साहू मध्य प्रदेश के अध्यक्ष शुभम् शुक्ला, महासचिव विनोद मिश्रा, योगेश सोनी, हरप्रीत कौर (भोपाल), सुधीर खरे, सुरभि तिवारी, हर्षित चौरसिया, अजय सिसोदिया (इंदौर), सृजन शुक्ला, रघुनंदन शुक्ला, किशोर गौतम, सिद्धार्थ तिवारी, सुनील सेन, अजहर खान सहित तमाम पत्रकारों ने कहा कि सत्ता से सवाल करना अपराध नहीं मगर सत्तालोभी अब सवाल से डरने लगे हैं। संगठन ने दोनों पत्रकारों की तुरंत रिहाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई वापस नहीं ली गई तो देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।