जबलपुर में दो सगे भाइयों के बीच चली चाकू, आरोपी को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में चांटा मारने का बदला एक युवक ने चाकू मार कर लिया। उसने अपने भाई के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। आरोपित भाइयों ने युवक के गर्दन, चेहरा और पेट में चाकू घोंप दिए। इस सनसनीखेज घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
थाना हनुमानताल में मारपीट में घायल छोटू कुशवाहा का उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किये जाने की सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुॅची पुलिस को गोविन्दा कुशवाहा उम्र 34 वर्ष निवासी सिंधी केम्प पुलिस चौकी के पीछे हनुमानताल ने बताया कि वह मजदूरी करता है, दोपहर लगभग 2 बजे वह अपने सबसे छोटे भाई छोटू कुशवाहा उम्र 25 वर्ष के साथ जीत जांगड़े के घर में पुताई करके खाना खाने के लिये घर आया घर पर मां मायाबाई, उसकी पत्नी रोशनी एवं मंझला भाई रामू कुशवाहा घर पर ही थे घर आकर छोटू ने मंझले भाई राम से कहा कि कहीं पर पुताई का काम लेते हो तो उस काम को पूरा करना चाहिये,
कहकर दोनों भाई आपस मे विवाद हो गया,उसने दोनों को मना कर समझाया तो दोनो अलग अलग हो गये, मंझले भाई रामू ने घर मे रखे स्पीकर की आवाज तेज कर दी तो छोटू ने कहा कि स्पीकर की आवाज कम करो, रामू ने आवाज कम करने से मना कर दिया, फिर दोनों झगडा करने लगे, छोटू ने रामू को 2 थप्पड़ मार दिया तो रामू गुस्से में आकर घर से चाकू निकालकर लाया और जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर अपने ही भाई छोटू के पेट में चोट पहॅुचा दी। जहां घायल के इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसका इलाज डॉक्टर की निगरानी में किया जा रहा है,
घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर आरोपी भाई पर धारा 109(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी रामू कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी सिंधी केम्प पुलिस चौकी के पीछे हनुमानताल को गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है