जबलपुर:शराब दुकान संचालक पर दुकान मालिक की प्रातड़ना का आरोप, शराब दुकान के किराए को लेकर विवाद, दोनों पक्षों की शिकायत पहुंची थाने

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रेम सागर क्षेत्र स्थित गंगासागर शराब दुकान का किराए का मामला सामने आया है जहां दुकान मालिक और शराब दुकान संचालक एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं शराब दुकान देखरेख करने वाले परमिंदर सिंह और मैनेजर अतुल चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया के उनकी शराब दुकान गंगासागर मे है, दुकान मालिक हैं करण सावलानी और पिता मुरलीधर द्वारा लगातार उन्हें आए दिन परेशान कर रहे है, जिसकी शिकायत आवेदन के माध्यम से थाना गढ़ा को भी सूचना दी गई है,
परमिंदर और अतुल ने बताया की आए दिन वह दुकान के पास आकर छीटा कसी करते हैं और झूठे मामले में फसाने को लेकर धमकियां देते रहते हैं। जबकि उनका उनसे कुछ लेना देना भी नहीं है जबकि उनका जिस हिसाब से दुकान का किराया तय हुआ है वह उसी आधार पर समय-समय पर दे दिया जाता है
जिसका डेढ़ लाख रुपये एडवांस और ₹70,000 प्रति माह के हिसाब से बात की गई थी वहीं ऊपर नीचे दोनों बिल्डिंग की मिलकर 1 लाख ₹20000 की बात हुई थी, परंतु ऊपर की चाबी नहीं दी गई जिसके चलते उन्हें प्रति माह 70,000 रुपए के हिसाब से किराया दिया जा रहा है, और इसी तरह वह महीने के बीच में भी आकर पैसे लेकर के जाते रहते हैं और अब उन बातों से मुंह कर रहे हैं यह पूरी पेमेंट कुछ उनको बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई है और 1,70,000 रुपए नगद दिए गए हैं जिससे वह अब मुकर रहे,
फिर भी बिल्डिंग के मालिक पिता पुत्र द्वारा आए दिन परेशान किया जाता है, और दुकान के बाहर जाकर शराब पीकर हंगामा भी किया जाता है जबकी दुकान के ठेकेदार के द्वारा उनके साथ कई बार बैठकर इस विषय पर बात भी की जा चुकी है फिर भी वह इसी प्रकार के आए दिन परेशान करते रहते हैं और अब उनकी झूठी शिकायत दे रहे हैं कि वह राजनीतिक संरक्षण के चलते उनकी दुकान पर कब्जा कर रहे हैं,
जबकि वह उन्हें उनके पैसे देने को भी तैयार हैं फिर भी पिता और पुत्र मिलकर उनसे ज्यादा रुपए की लालच में इस तरह से परेशान कर रहे हैं और अब यह भी धमकियां दे रहे हैं कि यदि अगर हमारी बात नहीं मानोगे तो हम आत्मदाह कर लेंगे और उसमें नाम तुम सबका फंसा देंगे।