हवाला मनी लूट कांड: एसडीओपी पूजा पांडे गिरफ्तार, 11 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज,

 हवाला मनी लूट कांड: एसडीओपी पूजा पांडे गिरफ्तार, 11 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज,
SET News:

 

जबलपुर/- सिवनी हवाला मनी लूट कांड में प्रदेश सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश और जबलपुर के आईजी प्रमोद वर्मा की निगरानी में पुलिस ने सिवनी जिले के बंडोल की एसडीओपी पूजा पांडे सहित 11 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों में हवाला मनी लूट कांड की मुख्य आरोपी एसडीओपी पूजा पांडे भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ डकैती और अपहरण की धाराएं लगाई है। जबलपुर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा के मुताबिक अभी तक की जो भी कार्रवाई की गई है वह फैक्ट्स और एविडेंस के आधार पर की गई है। सिवनी पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है उनसे अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं। हवाला मनी लूट कांड के खुलासे के बाद जबलपुर रेंज के आईजी के द्वारा जबलपुर के एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया था, इस जांच टीम की रिपोर्ट के जरिए सामने आए तथ्यों के आधार पर 11 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है। अब आईजी ने एक और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया है जिसकी अगुवाई जबलपुर के एडिशनल एसपी क्राइम जितेंद्र सिंह करेंगे। पांच सदस्यों की यह स्पेशल टीम लूट कांड के सभी तथ्यों की जांच करने के साथ ही आरोपियों से पूछताछ कर सुराग हासिल करने की कोशिश करेगी। गौरतलब है कि कटनी के रास्ते जबलपुर से होते हुए नागपुर जा रहे हवाला कारोबारी की गाड़ी को बंडोल एसडीओपी पूजा पांडे ने रोक ली थी और उसमें से करीब 3 करोड़ की नगद रकम अपने कब्जे में ले ली थी और 50 फ़ीसदी रकम वापस कर बाकी की रकम अपने पास रखने के बाद एसडीओपी पूजा पांडे ने हवाला कारोबारी को चलता कर दिया था। बाद में हवाला कारोबारी ने जब अपने हिस्से की रकम की गिनती की तो उसमें 25 लाख रुपए की राशि कम निकली इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर 11 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

jabalpur reporter

Related post