जबलपुर: राजनीतिक रसूख के आगे बेबस बुजुर्ग: दुकान का किराया रोका, कलेक्टर से भी शिकायत; आत्मघाती कदम की चेतावनी

 जबलपुर: राजनीतिक रसूख के आगे बेबस बुजुर्ग: दुकान का किराया रोका, कलेक्टर से भी शिकायत; आत्मघाती कदम की चेतावनी
SET News:

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के गढा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर क्षेत्र में एक राजनीतिक रसूखदार शराब ठेकेदार द्वारा दुकान किराए के लिए एक बुजुर्ग को परेशान करने का मामला सामने आया है। 61 वर्षीय बुजुर्ग दुकानदार को दुकान का किराया लेने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन के दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जबकि ठेकेदार किराया देने में आनाकानी कर रहा है। पीड़ित मुरलीधर सावलानी ने जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत में यहां तक कह दिया है कि अगर उन्हें जल्द न्याय और किराया नहीं मिला, तो वह आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।

​डेढ़ लाख रुपये किराया, एक फूटी कौड़ी नहीं
​गुप्तेश्वर, प्रेम नगर पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाले मुरलीधर सावलानी की प्रेम नगर, नागपुर रोड पर एक 40 वर्ष पुरानी दुकान है। यह दुकान सतना निवासी शराब ठेकेदार अजय सिंह को शासन की तरफ से 1 अप्रैल 2025 को आवंटित की गई थी. दुकान का किराया शराब ठेकेदार ने पीड़ित सावलानी को डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह देना मंजूर किया था। दुकान किराए पर देते समय यह तय हुआ था कि जल्द ही किराया नामा (रेंट एग्रीमेंट) तैयार कर लिया जाएगा।

​लेकिन दुकान शुरू होने के बाद एडवांस के तौर पर कुछ शुरुआती रकम देने के बाद से ठेकेदार अजय सिंह ने सावलानी को एक रुपये भी किराया नहीं दिया है। बुजुर्ग सावलानी अपना किराया लेने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

​पूर्व मंत्री के रिश्तेदार का नाम
​जब यह पता चला कि दुकान के किराए की सारी बातचीत ठेकेदार की ओर से प्रेम नगर निवासी प्रिन्स नैयर ने की थी। प्रिन्स नैयर की पहचान क्षेत्र के पूर्व बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री के करीबी रिश्तेदार है,

​पीड़ित सावलानी जब सीधे ठेकेदार अजय सिंह से किराए की बात करते हैं, तो वह उन्हें प्रिन्स नैयर से बात करने को कहते है। वहीं, प्रिन्स नैयर हर बार टाल-मटोल कर करता आ रहा है। सूत्रों के अनुसार, शराब ठेकेदार और उनसे जुड़े स्थानीय लोग शासन-प्रशासन में अच्छी पकड़ रखते हैं, जिसका इस्तेमाल वे एक बुजुर्ग को परेशान करने और किराया रोकने के लिए कर रहे हैं।

​एसपी और कलेक्टर तक पहुंचा मामला,
​पीड़ित मुरलीधर सावलानी ने अपने किराए के लिए अब तक गढ़ा पुलिस थाने में कई बार लिखित शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन ठेकेदार अजय सिंह या उनका पार्टनर्स ने दुकान का किराया नहीं दिया है। जिसकी शिकायत बुजुर्ग ने शहर के कई अधिकारियों को दी है,

न्याय के लिए भटक रहा बुजुर्ग
​न्याय न मिलने पर बुजुर्ग सावलानी ने जिला कलेक्टर से भी इस मामले की लिखित शिकायत की है। अपनी शिकायत में सावलानी ने अपनी रोजी-रोटी की समस्या का हवाला देते हुए प्रशासन से तत्काल सहयोग और किराया दिलवाने की गुहार लगाई है। उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि यदि जिला प्रशासन उन्हें न्याय नहीं दिलाता है पीड़ित आत्मघाती कदम उठाएगा जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा ,

​अब देखना यह है कि शासन प्रशासन इस राजनीतिक रसूखदार शराब कारोबारी पर कार्रवाई कर एक बुजुर्ग को उसका हक दिलवाता है या नहीं।

jabalpur reporter

Related post