जबलपुर:मां के टोकने पर बना हैवान, मारपीट कर उतारा मौत के घाट, आरोपी कलयुगी बेटा गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की संस्कारधानी में एक बेटे ने शराब के नशे में अपनी मां से मारपीट कर हत्या कर दी। मां ने बेटे के शराब पीने का विरोध किया था, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी फरार बेटे की तलाश कर रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
जबलपुर के सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम रौंसरी में शराब पीने से मना करने की बात से नाराज शराबी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। सिहोरा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 13 अक्टूबर की बीती रात लगभग 9.45 बजे 60 वर्षीय कुसुम बाई चौधरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वह खटिया पर अचेत पड़ी थी, और उनके माथे और नाक से खून निकल रहा था तथा माथे पर हल्की चोट के निशान थे।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभकी। मर्ग जांच के दौरान परिजनों ने बताया कि रामकुमार चौधरी शराब पीने का आदी था और आए दिन अपनी मां के साथ गाली-गलौज और मारपीट करता था। उसकी पत्नी सीमा चौधरी 4-5 वर्ष पहले घरेलू हिंसा से तंग आकर मायके चली गई थी। बाद में रामकुमार ने
कोल समाज की एक महिला को पत्नी की तरह रखा था, जो भी उसके अत्याचारों से परेशान होकर उसे छोड़कर चली गई। इसके बाद रामकुमार अपनी मां कुसुम बाई के साथ ही रहता था। परिजन, दामाद और ग्राम कोटवार कई बार समझा चुके थे, लेकिन रामकुमार ने कभी किसी की बात नहीं मानी। घटना वाली रात भी रामकुमार शराब के नशे में घर में गाली-गलौज कर रहा था।
जब कुसुम बाई ने उसे डांटा और रोकने की कोशिश की, तो वह गुस्से में आकर मां के बाल पकड़कर मारपीट करने लगा। कुछ देर बाद उसने पड़ोसियों को बताया कि गलती हो गई, मैंने गुस्से में मां को मार दिया। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी बेटे रामकुमार चौधरी के विरुद्ध धारा 103 (1) बीएनएस के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर विवेचना में लिया है।