EOW की बड़ी कार्रवाई: जिला अस्पताल में छापा, मेडिकल रिएंबर्समेंट और निर्माण कार्यों के बिलों की जांच,सिविल सर्जन डॉ. नवीन कोठारी के कार्यालय से दस्तावेज जब्त, एसपी अनिल विश्वकर्मा के निर्देश पर कार्रवाई

 EOW की बड़ी कार्रवाई: जिला अस्पताल में छापा, मेडिकल रिएंबर्समेंट और निर्माण कार्यों के बिलों की जांच,सिविल सर्जन डॉ. नवीन कोठारी के कार्यालय से दस्तावेज जब्त, एसपी अनिल विश्वकर्मा के निर्देश पर कार्रवाई
SET News:

SET NEWS, जबलपुर। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने गुरुवार को जिला अस्पताल विक्टोरिया में सिविल सर्जन डॉ. नवीन कोठारी के कार्यालय में छापामार कार्रवाई की। यह कार्रवाई मेडिकल रिएंबर्समेंट, निर्माण एवं मरम्मत कार्यों से जुड़े बिलों में आर्थिक अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायतों के आधार पर की गई। एसपी EOW अनिल विश्वकर्मा के निर्देश पर टीआई भुवनेश्वरी चौहान स्तर के अधिकारी और उनकी टीम ने सुबह अचानक कार्यालय में पहुंचकर दस्तावेजों की जांच शुरू की। टीम ने अस्पताल प्रबंधन से कई रजिस्टर, भुगतान संबंधी फाइलें और बिल वाउचर जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि इन बिलों में लाखों रुपये के फर्जी भुगतान और हेराफेरी के संकेत मिले हैं।

ठेकेदारों और आपूर्तिकर्ताओं के नाम आए सामने-
सूत्रों के अनुसार, जांच में कुछ ऐसे ठेकेदारों और आपूर्तिकर्ताओं के नाम सामने आए हैं जिनके माध्यम से निर्माण और मरम्मत कार्यों के भुगतान किए गए थे, जबकि वास्तविक कार्य संदिग्ध पाए जा रहे हैं। EOW टीम पूरे रिकॉर्ड का मिलान कर रही है ताकि गड़बड़ी की वास्तविक राशि और जिम्मेदार अफसरों की भूमिका का पता लगाया जा सके।

प्राथमिक जांच के बाद आगे होगी कानूनी कार्यवाही-
EOW अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों की प्राथमिक जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

jabalpur reporter

Related post