75 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया प्रधान आरक्षक,डीजी लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर जबलपुर लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, थाना केवलारी में हुआ ट्रैप ऑपरेशन

जबलपुर/सिवनी। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त रुख के निर्देश पर जबलपुर लोकायुक्त इकाई ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना केवलारी, जिला सिवनी में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीष कुमार पटवा को 75 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
एफआईआर के एवज में डिमांड-
लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता नितिन पाटकर (42 वर्ष), निवासी ग्राम आदेगांव, जिला सिवनी, सिविल ठेकेदार हैं जिन्होंने नगर परिषद केवलारी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण का ठेका लिया था। पाटकर ने यह काम पेटी ठेकेदार राहुल राय को सौंपा था, जिसने घटिया निर्माण कर धोखाधड़ी की। जब नितिन पाटकर ने 8 अक्टूबर 2025 को थाना केवलारी में शिकायत की, तो प्रधान आरक्षक मनीष पटवा ने एफआईआर दर्ज करने के एवज में 5 लाख की रिश्वत की मांग की थी।
पहले ले चुका था 25 हजार-
आरोपी पहले ही 25 हजार की रकम ले चुका था। लोकायुक्त टीम ने शिकायत का सत्यापन कर आज (16 अक्टूबर 2025) दूसरी किस्त के 75 हजार लेते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
ट्रैप दल में निरीक्षक उमा कुशवाहा (दल प्रभारी), निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक जितेंद्र यादव और निरीक्षक बृजकिशोर नरवरिया सहित जबलपुर लोकायुक्त की टीम शामिल रही।
इन धाराओं पर प्रकरण दर्ज-
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन-2018) की धारा 7, 13(1)(B), 13(2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।