जबलपुर: चेक बाउंस मामले में फरार रमनदिप सिंह गिरफ्तार,गढ़ा पुलिस की दबिश में आया 6 महीने से छिपा वारंटी, घर से दबोचा

 जबलपुर: चेक बाउंस मामले में फरार रमनदिप सिंह गिरफ्तार,गढ़ा पुलिस की दबिश में आया 6 महीने से छिपा वारंटी, घर से दबोचा
SET News:

जबलपुर। गढ़ा थाना पुलिस ने शनिवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लाख रुपए के चेक बाउंस मामले में 6 महीने से फरार चल रहे आरोपी को दबोच लिया। आरोपी की पहचान रमन दिप सिंह पिता अवतार सिंह (निवासी शक्ति नगर सैनिक सोसायटी, थाना गढ़ा) के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ धारा 138 एनआई एक्ट के तहत मामला दर्ज था।

लगातार अदालत में अनुपस्थित रहने पर न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। पुलिस को शनिवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि रमन दिप अपने घर पर मौजूद है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने टीम गठित कर आरोपी के घर घेराबंदी कर दबिश दी।

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती और योजना के आगे उसकी एक न चली। कुछ ही मिनटों में आरोपी को काबू में कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे थाने ले आई, जहां कागजी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की गई।

jabalpur reporter

Related post