जबलपुर: जुए के फड़ पर छापा, 13 जुआडी गिरफ्तार, नगदी पैसों के साथ 52 ताश के पत्ते जब्त

 जबलपुर: जुए के फड़ पर छापा, 13 जुआडी गिरफ्तार, नगदी पैसों के साथ 52 ताश के पत्ते जब्त
SET News:
जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जोन पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एम.डी नागोतिया के नेतृत्व में थाना गोरखपुर की टीम द्वारा जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 73 हजार 520 रूपये 14 नग मोबाइल, 5 दुपहिया वाहन जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी गोरखपुर नितिन कमल ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एम.डी.नागोतिया को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दशमेश द्वार गुरूद्वारा के पास पृथ्वी पाल सिंह के मकान में बड़े स्तर पर जुआ चल रहा है, सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एम.डी. नागोतिया के नेतृत्व में मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये पृथ्वी पाल सिंह के मकान की घेराबंदी की गई, मकान के प्रथम तल के कमरे का दरवाजा खुला था जिसमें कुछ जुआड़ी ताश पत्तों पर रूपयों की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुऐ अवैध लाभ अर्जित करते मिले, नाम पता पूछने पर सभी जुआड़ियों ने अपने नाम क्रमशः आकाश मल्लाह निवासी दशमेश द्वार गुरूद्धारा के पीछे, अमन पाल निवासी मदन महल, कृष्णा चतुर्वेदी निवासी दशमेश द्वारा गुरूद्वारा के सामने, गोविन्द ठाकुर निवासी मदन महल आमनपुर, जसप्रीत सिंह निवासी सुपर टायर के पास मदन महल, पुनीत सिंह निवासी महानद्दा रोड मदनमहल, रोहित विश्वकर्मा निवासी आमनपुर, करमचंद कोल निवासी सुपर टायर कम्पनी के पास मदनमहल, किसन रैदास निवासी बढ़ई मोहल्ला मदनमहल, सूरज सेठिया निवासी दशमेश द्वार, विक्रांत कौशल निवासी दशमेश द्वार के पास मदनमहल, संजय पटैल निवासी गुप्ता होटल के पास शक्तिनगर, सोनल कुमार दुबे, शक्तिनगर गढ़ा बताये जुआड़ियों के पास एवं फड़ से विभिन्न कम्पनियों के 14 नग मोबाइल, 1 मोटर सायकल तथा 4 स्कूटी तथा नगदी 73 हजार 520 रूपये एवं ताश के पत्तों की 2 गड्डियां कुल कीमती लगभग 6 लाख 95 हजार 520 रूपये जप्त करते हुये जुआड़ियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- जुआड़ियों को ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये रंगे  हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक चंद्रशेखर चौबे, प्रधान आरक्षक नीरज सेन, आरक्षक योगेन्द्र, आशीष, राकेश वर्मा, धर्मेन्द्र चीत, वात्सल्य, कैलाश पाल की सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post