जबलपुर पुलिस ने की असामाजिक तत्वोंं पर कार्रवाई

 जबलपुर पुलिस ने की असामाजिक तत्वोंं पर कार्रवाई
SET News:

मध्य प्रदेश की जबलपुर जिले में इन दिनों असामाजिक तत्वों के विरूद्ध खास अभियान चलाया जा रहा है। शहर पुलिस के साथ ग्रामीण पुलिस और क्राईम ब्रांच ताबड़तोड़ अंदाज में असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जुआ, सट्टा खिलाने वालों एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु तथा चेारी, नकबजनी, एवं मारपीट तथा अन्य भादवि के प्रकरणों एवं थानों में लंबित वारंटों की तामीली हेतु आदेशित किया गया है ।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्र सिंह, के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा कार्यवाही करायी जा रही है।

इसी कड़ी में पिछले 24 घंटों के दौरान आदतन अपराध करने वाले 9 आरोपियों के विरूद्ध धारा 129 बी.एन.एस.एस. (110 जा.फौ.) के तहत, तथा वाद विवाद करने वाले 88 व्यक्तियों के विरूद्ध 126/135 (3) बी.एन.एस.एस (107/116 जा.फौ.) के तहत, एवं 8 व्यक्तियो के विरूद्ध धारा 170 बी.एन.एस.एस (151 जा.फौ.) के तहत की गयी है,   तथा 13 व्यक्तियों के विरूद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 34 पाव देशी/अंग्रेजी एवं 54 लीटर कच्ची शराब, जप्त की गयी तथा 4 व्यक्तियो के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 4 चाकू जप्त किये गये एवं 28 जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथों पकडा गया जुआडियो एवं सटोरियो के कब्जे से 75 हजार 895 रूपये जप्त किये गये।

jabalpur reporter

Related post