जबलपुर: अवैध शराब के कारोबार में लिप्त महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, 300 पाव देशी शराब और एक्सिस वाहन जप्त
जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अंजना तिवारी एवं सीएसपी बरगी अंजुल अयंक मिश्रा केे मार्गदर्शन में थाना भेड़ाघाट की टीम द्वारा 3 आरोपियों को 300 पाव शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी भेड़ाघाट कमलेश चौरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि जबलपुर तरफ से एक स्कूटी में 2 लड़के एवं एक महिला स्कूटी में बोरी शराब लेकर भेड़ाघाट तरफ आ रहे हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार तेवर ब्रिज के आगे सर्विस रोड़ पर दबिश गई, कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताई बिना नम्बर की स्कूटी मे 2 लड़के एवं एक महिला बैठे आते दिखे स्कूटी में बोरी रखे हुये थे, जो पुलिस को देखकर बिना नम्बर की एक्सिस चालक मोड़कर जबलपुर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर रोका, नाम पता पूछने पर बिना एक्सिस चालक ने अपना नाम सोहन चौधरी उम्र 38 वर्ष निवासी चोधरी मोहल्ला भानतलैया थाना बेलबाग एवं एक्सिस में बैठे युवक ने अपना नाम अक्कू उर्फ आकाश चौघरी पिता प्रीतम चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला बेलबाग एवं महिला ने अपना नाम कुंती उर्फ वंदना चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला रविदास मंदिर के पास भानतलैया बेलबाग बताया, तलाशी लेने पर एक्सिस में आगे रखी दोनो बोरियों 250 पाव तथा डिक्की में पन्नी में 50 पाव देशी शराब रखी मिली। तीनों आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 300 पाव देशी शराब कीमती लगभग 28 हजार 500 रूपये तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बर की एक्सिस जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में प्रधान आरक्षक राकेश रावत, अजय मेहरा की सराहनीय भूमिका रही।
