जबलपुर में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महासचिव पं.आनंद कृष्ण त्रिवेदी का निधन
जबलपुर। नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मध्यप्रदेश प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महासचिव पं. आनंद कृष्ण त्रिवेदी का आज निधन हो गया। उनके निधन से अधिवक्ता समुदाय और सामाजिक संगठनों में गहरा शोक व्याप्त है। पं. त्रिवेदी अपने सौम्य स्वभाव, गहन विधि ज्ञान और सामाजिक सरोकारों के लिए विशेष रूप से सम्मानित रहे। वे ब्रह्मलीन स्वर्गीय आईपीएस ओम प्रकाश त्रिवेदी एवं स्वर्गीय पं. आदर्श मुनि त्रिवेदी के अनुज थे।
उन्होंने अपने जीवन में न्याय, सेवा और समाज के आदर्शों को जिया और सदा लोगों के अधिकारों के लिए मुखर रहे। वह अधिवक्ता और पूर्व छात्र नेता अपूर्व त्रिवेदी, अंकिता चौबे एवं अस्मिता अवस्थी के पिता तथा कैप्टन आलोक त्रिवेदी, अधिवक्ता आशीष त्रिवेदी एवं असीम त्रिवेदी के चाचा थे।
अंतिम यात्रा आज मंगलवार निज निवास शतक्रतु आश्रम दमोहनाका से दोपहर 2 बजे ग्वारीघाट मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी। समाज के वरिष्ठजन, अधिवक्ता साथी, मित्रमंडली और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। पं. त्रिवेदी को एक सिद्धांतनिष्ठ अधिवक्ता और कर्मयोगी, समाजसेवी के रूप में सदैव याद किया जाएगा।
