जबलपुर में शराब तस्करी का तरीका देख पुलिस भी हैरान, डिलीवरी बॉय के बैग में छुपी थी अवैध शराब

 जबलपुर में शराब तस्करी का तरीका देख पुलिस भी हैरान, डिलीवरी बॉय के बैग में छुपी थी अवैध शराब
SET News:

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से शराब तस्करी का एक नया कारनामा सामने आया है. यहां डिलीवरी बॉय बने तस्कर अवैध शराब का परिवहन कर रहे थे. पुलिस ने डिलीवरी बॉय को पकड़ कर शराब तस्करी का खुलासा किया है. पूरा मामला रांझी थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवकों के कब्जे से अवैध शराब बरामद की गई है. आरोपी की पहचान 21 वर्षीय अभय उर्फ अंशु जायसवाल पिता स्व. लोकमन जायसवाल निवासी कमेटी हाल के पीछे शिव मंदिर के सामने संजय नगर अधारताल जबलपुर का रहने वाला बताया है, बही पुलिस को चकमा देकर दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया जहां पुलिस उसकी तलाश कर रही है

डिलीवरी बॉय कर रहे थे अवैध तस्करी
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक डिलीवरी का काम करता है, तस्कर अभय उर्फ अंशु जायसवाल शराब इधर-उधर ले जाया करता था.पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह बाइक से अवैध शराब लेकर जाने वाला है. जिसके आधार पर पुलिस ने मढई तरफ जाने बाइक सवार शराब तस्करों को पकड़ने पहुंची पुलिस की टीम को देखकर एक तस्कर भाग निकला, जबकि उसके लिए काम करने वाले एक युवक शराब के साथ पकड़ लिए गए.

पुलिस ने 339 पाब अवैध शराब की जब्त
रांझी थाना पुलिस मुखबिर ने सूचना दी थी कि कुछ युवक डिलीवरी बॉय वाले बैग के साथ शराब की तस्करी कर रहे हैं. जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को पकड़ा, इसमें एक युवक सवार थे. जिनके कब्जे से 339 पाब अवैध शराब बरामद हुई है. आरोपियों पर आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है.

रांझी पुलिस ने यूं किया गिरोह का पर्दाफाश
रांझी थाना प्रभारी उमेश गोलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि कुछ युवक डिलीवरी बॉय वाले बैग के साथ शराब की तस्करी कर रहे हैं. बाइक में सवार शराब तस्कर के पास से. 339 पाब अवैध शराब बरामद हुई है. आरोपियों पर आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है.

jabalpur reporter

Related post