जबलपुर: वाहन चोरी का खुलासा, पकड़ा गया शातिर वाहन चोर, चोरी के 6 वाहन जप्त
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में गढ़ा थाना क्षेत्र में एक युवक बिना नंबर की एक हॉण्डा ड्रीम मोटर सायकिल को बेचने का सौदा कर रहा था। उसकी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक से पूछताछ की तो 6 वाहन चोरी की घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने वाहन चोरी के आरोपी अरविन्द यादव पिता लखन लाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम परियट थाना पनागर वर्तमान पता मड़फैया थाना गढ़ा को गिरफ्तार किया, उसके कब्जे से चोरी के 6 दोपहिया वाहन जब्त किए है।
कब्जे से चोरी के 6 दोपहिया वाहन जब्त किए,
पुलिस के अनुसार आरोपी कम दाम में मोटर सायकिल बेचने की बात करते हुये सर्वेन्ट क्वाटर रोड के पास घूम रहा, बिना नंबर की हॉण्डा ड्रीम मोटर सायकिल बेचने के ढूंढ रहा था उसकी गतिविधि संदिग्ध होने की सूचना पर मौके पर पुलिस ने जाकर जांच की गई। पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने का प्रयास किया, जिसे पकड़ लिया गया। हॉण्डा ड्रीम मोटर सायकिल के पेपर मांगने पर वह उसे प्रस्तुत नहीं कर सका।
आरोपी को थाने में लेकर जाकर सघन पूछताछ,
गढ़ा CSP आशीष जैन ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि गढ़ा पुलिस ने आरोपी को थाने में लेकर जाकर सघन पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने 6 दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर वाहन मालिकों का पता लगा रही है। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है पुलिस का कहना है कि आरोपी से अभी पूछताछ में और भी बड़ा खुलासा हो सकता है पकडा गया आरोपी शातिर वाहन चोर है जिसके विरूद्ध पूर्व से 6 अपराध चोरी के मामले दर्ज है
उल्लेखनीय भूमिका,
शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराई हुई 6 मोटर सायकिलें जप्त करने में थाना गढा के उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र, आरक्षक संतोष गौरव, शैलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
