जबलपुर: मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, गांजा और कार जप्त
जबलपुर के पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
थाना प्रभारी से मिली जानकारी,
थाना प्रभारी बेलबाग राजकुमार खटीक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद शर्ट एवं नीले रंग की जींस पेंट पहने है दर्शन चौक के पास एचडीआर हार्डवेयर दुकान के सामने कुलिया में प्लास्टिक की पन्नी में गांजा रखने बेचने के लिये खड़ा है, सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है
आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना नाम अभिषेक उर्फ गुडी दुबे पिता स्व. कैलाश चंद दुबे उम्र 45 वर्ष निवासी नेता कालोनी अधारताल वर्तमान पता बाई का बगीचा गली नम्बर 3 बेलबाग बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर संदेही के कब्जे में रखी पारदर्शी पन्नी में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला। गांजा की तौल करने पर 569 ग्राम गांजा कीमती लगभग 11 हजार 380 रुपए का होना पाया गया। आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहां से एवं किससे प्राप्त किया गयाा है के संबंध में पूछताछ जारी है।
