जबलपुर: सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, शराब के नशे में धुत होकर आरोपियों ने कार से इलाके में मचाया था कोहराम
जबलपुर/- गैंगस्टर बनने के फितूर में हथियारों से लैस होकर लोगों से रंगदारी वसूलने और उनके साथ मारपीट करने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया। माढ़ोताल पुलिस ने आरोपियों को न केवल गिरफ्तार किया बल्कि इलाके में जुलूस निकालकर उनके सिर पर सवार गैंगस्टर बनने की सनक को भी उतारने की कोशिश की। दरअसल माढ़ोताल थाना इलाके के श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के पास तनु किराना स्टोर्स के सामने वाली गली में रहने वाले फरियादी सुशील सेन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने साथी अजय ताम्रकार, बसंत सिंह राजपूत और हरिश्चंद्र के साथ पैदल अपने घर के लिए जा रहे थे कि तभी दीक्षित कॉलोनी के पास कुछ युवक कार से आए और उन्हें रोकते हुए शराब पीने के लिए 1000 की रंगदारी की मांग की, फरियादी के मुताबिक जब उसने रुपए देने से इनकार किया तो आरोपियों ने गंदी-गंदी गालियां और धमकी देना शुरू कर दिया इसके बाद आरोपी कार लेकर आगे चले गए और थोड़ी देर बाद कार से वापस आकर तलवार और अन्य घातक हथियार चमकाकर गालियां देते हुए आगे की ओर बढ़े, जिससे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया और आसपास के लोग अपनी जान बचाने भागने लगे। इस भगदड़ में उसके पैर में भी गहरी चोट आई है। पीड़ित की शिकायत पर माढ़ोताल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को दबोच लिया। माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की पतासाज़ी कराई इस दौरान पता चला कि सभी आरोपी पवन ढाबा में खाना खाकर शहर की ओर जाने की योजना बना रहे हैं जिसके आधार पर पुलिस ने पवन ढाबा के चारों तरफ घेराबंदी करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ऋषि ठाकुर उर्फ भवानी, राज उर्फ बेटू चौहान, प्रथम सिंह पिता शेर बहादुर सिंह, राज ठाकुर उर्फ भवानी के अलावा निहाल नायक शामिल है सभी आरोपी विजयनगर और माढ़ोताल इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक ऋषि ठाकुर उर्फ भवानी पिता किरण लोधी निवासी सरकारी स्कूल कन्यशाला के पीछे तेंदूखेड़ा दमोह का रहने वाला है जो इस समय दीक्षित कॉलोनी के गली नंबर 3 में किराए के मकान में रह रहा है। आरोपी ऋषि ठाकुर अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर पिछले कई दिनों से इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर रहा था और रंगदारी वसूलने के लिए लोगों से मारपीट भी कर रहा था। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक-एक बटनदार चाकू के अलावा अन्य हथियार भी बरामद किए हैं।
सोशल मीडिया में वीडियो किया था अपलोड – आरोपियों ने लोगों में अपना खौफ बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया का भी जमकर इस्तेमाल किया, शराब की बोतल हाथ में लेकर सभी पांचो गिरफ्तार आरोपी अपशब्दों के साथ धमकियां देते भी नजर आ रहे हैं। आरोपियों का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी पीते हैं रम, चलाते हैं बम और हम नहीं है किसी से कम जैसी बातें कहते हुए नजर आ रहे हैं।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे उप निरीक्षक गणपत मर्सकोले, सहायक उप निरीक्षक अशोक राय विजय शुक्ला आरक्षक सचिन, पुष्पराज और निकेश की उल्लेखनीय भूमिका रही।
