जबलपुर में पत्रकार गंगा पाठक के फार्म हाउस पर नाबालिग ने किया सुसाइड,भाई से मोबाइल लेने से दुःखी थी नाबालिग, तिलवारा थाना अंतर्गत ग्राम लमेटी की घटना
जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम लमेटी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 15 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका ज्योति पिता जगदीश झारिया निवासी मरदूरी लखनादौन हाल ग्राम लमेटी स्थित पत्रकार गंगा पाठक के फार्म हाउस में चौकीदारी करने वाले अपने परिवार के साथ रह रही थी। घटना के संबंध में सीएसपी आशीष जैन ने बताया कि रविवार दोपहर ज्योति और उसके 13 वर्षीय भाई के बीच मोबाइल देखने को लेकर विवाद हो गया था।
भाई ने जब उससे मोबाइल छीन लिया, तो किशोरी इस बात से आहत होकर घर के भीतर चली गई। कुछ देर बाद जब परिजनों ने उसे आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। अंदर जाकर देखा तो ज्योति ने दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। घटना की जानकारी मिलते ही तिलवारा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आदिवासी जमीनों की खरीद-फरोख्त से सुर्खियों में रहे गंगा-
गौरतलब है कि जिस फार्म हाउस पर यह घटना घटी, उसके मालिक पत्रकार गंगा पाठक पहले भी विवादों में रह चुके हैं। उन पर आदिवासी क्षेत्र की जमीनें खरीदकर कथित रूप से भूमाफिया जैसी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप लग चुके हैं। घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
