जबलपुर: चलती ट्रेन में चाकुओं से हमला कर यात्री की हत्या, नर्मदापुरम के शैलेंद्र हांडियां पर रिश्तेदार ने किया हमला, सतना से लौटते वक्त धनबाद–उधना एक्सप्रेस में मची अफरा-तफरी

 जबलपुर: चलती ट्रेन में चाकुओं से हमला कर यात्री की हत्या, नर्मदापुरम के शैलेंद्र हांडियां पर रिश्तेदार ने किया हमला, सतना से लौटते वक्त धनबाद–उधना एक्सप्रेस में मची अफरा-तफरी
SET News:

जबलपुर। यात्रियों से भरी धनबाद–उधना एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 09040) के एस/4 कोच में रविवार रात उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब एक युवक पर चलती ट्रेन में चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। घायल युवक को जबलपुर स्टेशन पहुंचने पर तत्काल विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

सतना से पेशी कर लौट रहा था युवक, विवाद के बाद चला चाकू-
मृतक की पहचान शैलेंद्र हांडियां (31), निवासी नर्मदापुरम के रूप में हुई है, जो सतना से पेशी कर अपने घर लौट रहा था। रेलवे सूत्रों के अनुसार, हमला करने वाला व्यक्ति उसका करीबी रिश्तेदार या परिचित बताया जा रहा है। दोनों के बीच किसी निजी विवाद को लेकर बहस हुई, जिसके बाद आरोपी ने अचानक जेब से चाकू निकालकर शैलेंद्र पर कई वार कर दिए।

चलती ट्रेन से कूदकर फरार हुआ आरोपी, पुलिस ने गठित की टीम-
हमले के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। मौके का फायदा उठाकर आरोपी चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। खून से लथपथ शैलेंद्र को यात्रियों ने किसी तरह संभाला और घटना की सूचना जीआरपी व आरपीएफ को दी। जब ट्रेन जबलपुर पहुंची, तब घायल को उतारकर अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले-
जीआरपी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में विशेष टीम गठित की है। स्टेशन और ट्रैक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावर की पहचान की जा सके।

सुरक्षा पर उठे सवाल-
यह वारदात एक बार फिर ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। यात्रियों का कहना है कि लंबी दूरी की गाड़ियों में सुरक्षा गश्त की कमी के कारण अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

jabalpur reporter

Related post