टीम इंडिया विमेंस एशिया कप के सेमीफाइनल में:बांग्लादेश को 59 रन से हराया, एक दिन पहले PAK से मिली थी हार

 टीम इंडिया विमेंस एशिया कप के सेमीफाइनल में:बांग्लादेश को 59 रन से हराया, एक दिन पहले PAK से मिली थी हार
SET News:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम विमेंस एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में 59 रन से हरा दिया। यह इस टूर्नामेंट में भारत की पांच मैचों में चौथी जीत है और टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। अंतिम चार के मुकाबले 13 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। 160 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 100 रन ही ही बना सकी। भारत की शेफाली वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। उन्होंने 44 गेंदों पर 55 रन की पारी खेलने के साथ-साथ 4 ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च करते हुए दो विकेट भी लिए।

ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दी। पावर प्ले में भारत ने बिना विकेट खोए 59 रन बनाए। भारतीय टीम ने 5.2 ओवर में ही 50 रन बना लिए थे। वहीं 10 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 91 रन था। भारत को पहला झटका12वें ओवर की आखिरी गेंद में लगा। मंधाना रनआउट हो कर पवेलियन लौट गईं। उन्होंने 38 गेंदों का सामना कर 47 रन बनाए।

वहीं शेफाली वर्मा भी 14.5 ओवर में रुमाना की गेंद पर बोल्ड हो गईं। उन्होंने 44 गेंदों का सामना कर 55 रन बनाए। शेफाली ने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के जड़े। उनके और मंधाना के बीच पहले विकेट के लिए 96 रन की पार्टनरशिप हुई। वहीं जेमाइमा रोड्रिग्स ने 24 गेंदों का सामना कर नाबाद 35 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रूमाना अहमद ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा सलमा खातून ने 3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिए।

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई बांग्लादेश की पारी
टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी रही। बांग्लादेश ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 30 रन बनाए। ओपनर फरगना हक और मुर्शिदा खातून ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच 45 रन की पार्टनशिप हुई। बांग्लादेश का पहला विकेट 10वें ओवर की पहली गेंद पर स्नेह राणा ने मुर्शिदा को मंधाना के हाथों कैच कराकर लिया। खातून ने 25 गेंदों का सामन कर 21 रन बनाए। वहीं उनके जाने के बाद फरगना हक भी 13.4 ओवर में 68 रन पर पवेलियन लौट गईं। उनका विकेट भी स्नेह राणा ने दीप्ति के हाथों कैच कराकर लिया।

शेफाली का बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल
शेफाली ने 55 रन की पारी खेलने के बाद गेंद से भी कमाल किया। उन्होंने 4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 13 देकर 2 विकेट लिए। वहीं रेणुका सिंह और स्नेह राणा ने 1-1 विकेट लिए।

Related post