जबलपुर: पॉंच हजार की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त ने दबोचा

 जबलपुर: पॉंच हजार की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त ने दबोचा
SET News:

जबलपुर। जमीन नामांतरण को कम्प्यूटर में अपडेट करने के नाम पर भूमि स्वामी से घूस मांगने वाले पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी कार्यालय में सुबह-सुबह कार्रवाई से राजस्व महकमें में हड़कंप मचा रहा। पटवारी द्वारा काम के एवज में रूपए मांगने की शिकायत पीड़ित ने एसपी लोकायुक्त संजय साहू से की थी, जिसके बाद टीम जबलपुर से कटनी जिले के बरही पहुंची।
निरीक्षक कमल सिंह उइके ने बताया कि बरही स्टेशन रोड मौलाना वार्ड निवासी दिल राजकिशोर अग्रवाल ने शिकायत में बताया कि उसके द्वारा क्रय की गई जमीन के नामांतरण का आदेश 7 नवम्बर को तहसील कार्यालय बरही से हो चुका था। नामांतरण को कंप्यूटर पर अपडेट करवाने के एवज में पटवारी जयप्रकाश सिंह रिश्वत के तौर पर 5,000 रुपए की मांग कर रहा है। शिकायत सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने पटवारी जयप्रकाश सिंह को 5,000 रुपए रिश्वत लेते पटवारी कार्यालय बरही में रंगे हाथों पकड़ा है। ट्रेप कार्रवाई दौरान निरीक्षक कमल सिंह उइके, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक नरेश कुमार बेहरा व ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

Related post