जबलपुर # ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों के एफएलसी कार्य का निरीक्षण

जबलपुर। प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल ने शुक्रवार को जबलपुर प्रवास के दौरान नयागांव रामपुर स्थित इव्हीएम वेयर हाउस में इव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों की एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) के कार्य का निरीक्षण किया।
विधानसभा के आगामी चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जबलपुर जिले को उपलब्ध कराई गई ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों के एफएलसी का कार्य 7 जून से प्रारम्भ किया गया है। एफएलसी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बैंगलुरु के आठ इंजीनियर्स की टीम द्वारा की जा रही है।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कौल ने एफएलसी के निरीक्षण के पहले ईव्हीएम वेयरहाउस की सुरक्षा से संबंधित समस्त दस्तावेजों का परीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने वेयर हाउस की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों की उपस्थिति का रजिस्टर से मिलान किया तथा एफएलसी की लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्थायें देखी। उल्लेखनीय है कि वेबकास्टिंग के माध्यम से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एफएलसी की लाइव मॉनिटरिंग की जाती है।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कौल ने ईव्हीएम वेयर हाउस में सुरक्षा के लिये तैनात अमले को अग्निशमन यंत्रों के संचालन संबंधी जानकारी रखने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर उन्होंने इव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों की एफएलसी के कार्य में लगे इंजीनियर्स से संवाद भी किया तथा इस कार्य को समय सीमा में तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एफएलसी के अतिरिक्त अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक प्रपत्रों की मांग, मतदान प्रकोष्ठ की उपलब्धता एवं उनके रखरखाव संबंधी जानकारी भी निर्वाचन अमले से प्राप्त की।
निर्वाचन प्रभारी एवं प्रभारी डिप्टी कलेक्टर रूपेश रतन सिंघई, वेयरहाउस प्रभारी एवं सयुंक्त कलेक्टर जेपी यादव, इलेक्शन सेल के नोडल अधिकारी जितेंद्र जैन एवं इलेक्शन सुपरवाइजर उदय प्रताप सिंह निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।