जबलपुर # योग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने कलेक्टर ने ली धर्म गुरूओं की बैठक

 जबलपुर # योग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने कलेक्टर ने ली धर्म गुरूओं की बैठक
SET News:

जबलपुर। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय स्तर का मुख्य कार्यक्रम 21 जून को गैरीसन और आईजी मैदान जबलपुर में सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में धर्मगुरूओं और उनके अनुयायी भी शामिल होंगे। सभी धर्म गुरूओं को योग दिवस पर जिम्मेदारी दी जायेगी। जिससे सभी धर्म गुरू अपने-अपने अनुयायियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में शामिल कर सकें। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जबलपुर जिले के एक लाख 50 हजार प्रतिभागी सामूहिक रूप से योग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनायेंगे। जिससे संस्कारधानी जबलपुर की पहचान राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो सके। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने वाले धर्मगुरूओं को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह, सर्वधर्म समन्वयक शरद कायर, स्वामी नरसिंह दास महाराज, ज्ञानेश्वरी दीदी, साध्वी शिरोमणी दीदी, स्वामी अशोकानंद महाराज, फांसिस जोसेफ, पंडित रोहित दुबे, मुहम्मद ताहिर खान, निखिल तिवारी, गुरमीत सिंह, हरजीत सिंह, स्वामी राम भारती, श्याम बिहारी मिश्रा, जगत गुरू स्वामी राघव, देवाचार्य महाराज सहित अन्य धर्मगुरू मौजूद थे।

Related post