जबलपुर # एनडीआरएफ टीम ने बताये आपदा में बचाव के तरीके

 जबलपुर # एनडीआरएफ टीम ने बताये आपदा में बचाव के तरीके
SET News:

जबलपुर। आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत आज नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम ने भेड़ाघाट में आपदा के दौरान मानव जीवन को बचाने के उपायों की जानकारी स्थानीय नागरिकों को दी। नगर परिषद भेड़ाघाट के सभा भवन में आयोजित किये गये सामुदायिक जागरूकता के इस कार्यक्रम में सीपीआर, तत्काल उपलब्ध संसाधनों से स्ट्रेचर बनाना, दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालना, प्राथमिक चिकित्सा देना, बाढ़ के दौरान बचाव के तरीके, भूकम्प से बचाव के तरीके और घरेलू संसाधनों से फ्लोटिंग डिवाइस बनाना के तरीके बताये गये तथा दामिनी तथा सचेत मोबाइल ऐप के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी गई। एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व तथा कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह कर रहे थे। कार्यक्रम में सजल तिवारी एवं भेड़ाघाट नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भी मौजूद थे।

Related post