डिंडौरी # जनसुनवाई में 72 आवेदनों की हुई सुनवाई, कलेक्टर ने शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश

डिंडौरी, गणेश मरावी। कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में मंगलवार को आयोजित जनुसनवाई में नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को सुन तत्काल निराकरण किया। जनसुनवाई में प्राप्त 72 आवेदन पत्रों की सुनवाई कर उनका निराकरण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कान की मशीन पाकर गनपत सिंह उददे के चेहरे में आई मुस्कान
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में गनपत सिंह ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर कान की मशीन की मांग की। गनपत सिंह की मांग पूरी करते हुए सामाजिक न्याय विभाग द्वारा तत्काल जनसुनवाई में ही कान की मशीन प्रदान की गई। कान की मशीन मिलते ही गनपत सिंह उददे का चेहरा खुशी से खिल उठा। उन्होंने बताया कि सुनाई नहीं देने के कारण उन्हें दैनिक जीवन में बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब उन्हें कान की मशीन मिल गई है, जिससे वह बहुत खुश हैं, जनसुनवाई में आने के बाद कान की मशीन मिलने से अब सब कुछ सुन पा रहे हैं। गनपत सिंह उददे ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरी समस्या तत्काल निराकरण कर मुझे कान की मशीन दिलाई गई, इसके लिए मैं जिला प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।
सीईओ जनपद पंचायत डिंडौरी को कार्यवाही करने के निर्देश
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत नुनखान निवासी गायत्री बाई ने अपने पति स्व. रविचंद्र यादव की मृत्यू होने पर योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता की मांग की है। कलेक्टर मिश्रा ने उक्त प्रकरण पर कार्यवाही करने हेतु सीईओ जनपद पंचायत डिंडौरी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
घर में आग लग जाने से आर्थिक सहायता की मांग
इसी प्रकार से ग्राम धमनगांव निवासी रामलाल मरावी पिता डुमरा सिंह जनसुनवाई में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर घर में आग लग जाने से आर्थिक सहायता की मांग की है। रामलाल के प्रकरण में कार्यवाही करने हेतु कलेक्टर ने तहसीलदार डिंडौरी को कार्यवाही करने को कहा है। जनसुनवाई में विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण कर आवेदकों को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह एसडीएम कार्यालय शहपुरा और बजाग में भी मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया।