डिंडौरी # ग्राम सामाजिक एनिमेटर संघ ने 10 सूत्रीय मांग को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

 डिंडौरी # ग्राम सामाजिक एनिमेटर संघ ने 10 सूत्रीय मांग को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
SET News:

डिंडौरी, गणेश मरावी। ग्राम सामाजिक एनिमेटर संघ ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा है। जिसमे मुख्य रूप से ग्राम सामाजिक एनिमेटर को नियमित काम एवं मानदेय, ग्राम सामाजिक एनिमेटर को कर्मचारी का दर्जा प्राप्त हो तथा ग्राम सामाजिक एनिमेटर को यात्रा भत्ता एवं बीमा इसके अलावा अन्य मांग की गई है। इस दौरान ग्राम सामाजिक एनिमेटर संघ जिला अध्यक्ष रोहित बर्मन, जिला सचिव करुणा गौतम, डिंडोरी ब्लॉक अध्यक्ष आदर्श दुबे, गजेंद्र बर्मन, राहुल बर्मन, गीता मसराम,अमिता टंडिया एवं ज्योति परस्ते मौजूद थे।

Related post