डिंडौरी # अमरपुर और समनापुर में आयोजित किया गया शिविर, 84 दिव्यांगों को वितरण मिली सहायक उपकरण

 डिंडौरी # अमरपुर और समनापुर में आयोजित किया गया शिविर, 84 दिव्यांगों को वितरण मिली सहायक उपकरण
SET News:

डिंडौरी, गणेश मरावी। कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित करने के लिए जिले में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। आयोजित शिविर में विकासखण्ड अमरपुर एवं समनापुर के 84 दिव्यांग लाभांवित हुए। जिसमें 36 को कान की मशीन, 8 व्हीलचेयर, 37 ट्राईसाईकिल एवं अन्य सहायक उपकरण वितरित की गई है। दिव्यांगजन सहायक उपकरण बहुत प्रसन्न हुए। उन्होंने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन का धन्यवाद किया और उन्हें प्रदान की गई सहायक उपकरणों को मददगार बताया है। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग ने बताया कि समस्त दिव्यांगों को दिव्यांग पेंशन भी प्राप्त हो रही है। कार्यक्रम के दौरान अन्य चिन्हित दिव्यांगों को सहायक उपकरण के लिए पंजीकृत किया गया है।

राहगीर दिव्यांग सज्जन को मिली बैसाखी, चेहरे पर आई मुस्कान
कलेक्टर विकास मिश्रा ने गत दिवस कलेक्टर कलेक्ट्रेड कार्यालय के बाहर बैठा राहगीर दिव्यांग के बारे में संज्ञान में आते ही उन्होंने दिव्यांग सज्जन सिंह पिता पे्रमचंद को बैसाखी दिलाई। बैसाखी मिलते ही सज्जन जी खुशी से भावुक हो उठे और कलेक्टर मिश्रा की इस संवेदनशाीलता के लिए उन्होंने अपने शब्दों में आभार व्यक्त किया।

Related post