जबलपुर # हाईकोर्ट व जिला न्यायालय में फहराया राष्ट्रध्वज

जबलपुर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ व जिला अदालत में प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश आलोक अवस्थी ने राष्ट्रध्वज फहराया। इसके अलावा महाधिवक्ता कार्यालय में महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, एमपी स्टेट बार में वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी, हाईकोर्ट बार में हाईकोर्ट बार अध्यक्ष संजय वर्मा व सचिव परितोष त्रिवेदी, जिला बार में जिला बार अध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने राष्ट्रध्वज फहराया।
मप्र विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यपालक अध्यक्ष प्रशासनिक न्यायाधीश शील नागू ने राष्ट्रध्वज फहराया। इस दौरान अन्य न्यायाधीशगण, रजिस्ट्री के अधिकारी, अधिवक्ता संघों के पदाधिकारी व काफी संख्या में वकील व स्टाफ मौजूद रहे।