जबलपुर # विद्यार्थीयों ने जाना, मतदाता परिचय पत्र बनाना
जबलपुर। महाविद्यालय के जमनालाल बजाज सभागार में गुरूवार को सुबह 10 बजे से मतदाता जागरूकता क्लब के माध्यम से प्रथम वर्ष में प्रवेशीत नये छात्र-छात्राओं को जागरूक करने एवं नये मतदाता परिचय पत्र बनाने हेतु आज कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं 38 विद्यार्थियों ने वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से नये मतदाता परिचय पत्र हेतु आवेदन किया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव, जिला समन्वयक स्वीप सेल एवं डॉ. वीणा बाजपेई, जिला समन्वयक तथा प्राचार्य डॉ. सुनील पाहवा उपस्थित थे।
सर्वप्रथम नोडल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को समझाया कि मतदान, मतदाता परिचय पत्र का भविष्य में क्या उपयोग है? तथा उन्होंने क्लब का महत्व समझाया प्राचार्यजी ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्रों को बताया कि आप सभी अब युवा हो चुके हैं आपको अपना मतदाता परिचय पत्र बनाना जरूरी है तथा अपने मत का उपयोग करें। विषय विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव जी ने कहा कि प्रत्येक महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यशाला आयोजित कर प्रत्येक विद्यार्थियों को मतदान संबंधी बातें बताना, मतदान का महत्व तथा जागरूकता कैसी लानी है ऐसी बातों को उदाहरण के माध्यम से बतलाया। मतदाता को सर्वप्रथम अपना परिचय पत्र बनवाना उसके लिये क्या-क्या आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत है तथा किस प्रकार ऑनलाइन, ऑफलाइन बनाया जाता है इन संपूर्ण बातों को प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील पाहवा ने समस्त विद्यार्थी एवं प्राध्यापकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई। डॉ. वीणा बाजपेई ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। दीक्षा आर्या एवं सौरभ शुक्ला, कैम्पस एम्बेसेडर एवं मतदाता जागरूकता क्लब के सभी सदस्यों ने विद्यार्थीयों को नये मतदाता परिचय पत्र बनाने हेतु सहयोग किया।
कार्यशाला का संचालन डॉ. आशीष मिश्रा तथा आभार नोडल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह द्वारा किया गया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी, विशेष रूप से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही।
