करंजिया में चिंतन शिविर का आयोजन,शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि समेत अन्य योजनाओं को बेहतर क्रियान्वन करने की गई चर्चा

डिंडौरी,गणेश मरावी। डिंडौरी जिले के करंजिया जनपद पंचायत में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है। चिंतन शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सदस्य राजू सिंह उद्दे रहे। इस दौरान जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामजीवन वर्मा , विकास खंड शिक्षा अधिकारी पांडे , विकास खंड स्वस्थ विभाग बी एम ओ सूरज सिंह उद्दे, कृषि विभाग प्रमुख शर्मा समेत सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच – सचिव उपस्थित रहे।
जनपद पंचायत करंजिया मुख्यकार्यपालन अधिकारी रामजीवन वर्मा ने बताया कि चिंतन शिविर के दौरान लोंगो से शिक्षा,स्वास्थ्य समेत कई योजनाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्वन करने को लेकर चर्चा की गई है। वहीं मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सदस्य राजू सिंह उद्दे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकारी सभी योजनाओं का क्रियांव्यन करने को कहा है।