डिंडौरी# में नर्मदा नदी में नहाने गए 45 वर्षीय युवक बाढ़ में बहा,4 दिन बाद गांव से कई किलोमीटर दूर शमशान घाट किनारे उतराता मिला शव, परिवार में पसरा मातम

 डिंडौरी# में नर्मदा नदी में नहाने गए 45 वर्षीय युवक बाढ़ में बहा,4 दिन बाद गांव से कई किलोमीटर दूर शमशान घाट किनारे उतराता मिला शव, परिवार में पसरा मातम
SET News:

डिंडौरी,गणेश मरावी। डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड में विगत दिनों से मुसलाधार बारिश हो रही है,इसी बाढ़ में एक युवक बह गया,जो कोतवाली थाना डिंडौरी अंतर्गत स्थित मुक्तिधाम के किनारे उतराता हुआ शव मिला है। बताया जा रहा है कि युवक करंजिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरनई निवासी है जो नर्मदा नदी में नहाने गया था,जो अचानक नर्मदा की जलस्तर बढ़ जाने से युवक बह गया है। युवक की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

 

 

ये है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार करंजिया थाना के ग्राम बरनई निवासी पालन सिंह मरावी पिता गंगा सिंह 45 वर्षीय है,जो 4 दिन पहले अपने घर से एक से डेढ़ किलोमीटर दूर देर शाम को नर्मदा नदी में नहाने गया था। बताया गया कि मृतक नर्मदा नदी किनारे स्थित सीताराम आश्रम के पास बने घाट में नहा रहा था,तभी नर्मदा की जल स्तर अचानक बढ़ गया,जिसमें युवक बह गया है। घटना की जानकारी परिजनों को लगते ही आस – पास ढूंढना शुरु कर दिए थे,लेकिन आस – पास कहीं नही मिला,वहीं युवक का शव 4 दिन बाद गुरूवार को डिंडौरी स्थित मुक्तिधाम के किनारे नर्मदा नदी में उतराता हुआ मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल में परिजनों समेत आस – पास के लोग देखने पहुंचे गए।

 

 

एसडीईआरएफ की टीम ने शव को किया रेस्क्यू

बताया गया कि घटना की जानकारी एसडीईआरएफ की टीम को सुबह लगभग 8 बजे दी गई थी,उसके बाद एसडीईआरएफ की टीम के द्वारा घटना स्थल पहुंचकर शव को नर्मदा नदी से बाहर निकाला गया है।

 

 

Related post