डिंडौरी# में बैगा महिलाओं को छ: माह से नही मिला पोषण आहार की राशि,दर्जनों महिलाएं कलेक्टर से मिलने कलेक्ट्रेड पहुंचे,लाड़ली बहना योजना में शामिल करने की मांग

डिंडौरी,गणेश मरावी। डिंडौरी जिले में बैगा महिलाओं को विगत छ: माह से पोषण आहार की राशि नही मिल रही है,बताया गया कि पोषण आहार की राशि मिलने से परिवार की जीवन यावन बेहतर चल रहा था,लेकिन अब नही दी जा रही है,जिससे आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। दरअसल डिंडौरी विकासखंड के ग्राम पंचायत पोंड़ी के पोषक ग्राम गोयरा रै.के दर्जनों महिलाओं ने पोषण आहार की राशि नही मिलने की शिकायत करने कलेक्टर के पास पहुंचे थे,इस दौरान कलेक्टर विकास मिश्रा ने महिलाओं के समस्याओं को ध्यान से सुना।
बैगा महिलाओं ने बताया कि सरकार द्वारा पोषण आहार की राशि हर माह एक हजार रुपये दिया जाता था, जो कि अभी छ: माह पूर्व से पोषण आहार की राशि प्रदाय नहीं की जा रही है,जिससे परिवार चलाना व बच्चों का पालन पोषण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं के द्वारा कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर पोषण आहार की राशि प्रदाय कराने की मांग किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बैंगा माताओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में शामिल नहीं किया गया है,उक्त योजना में भी शामिल करने की मांग किया गया है।