भोपाल# में स्टेट मीडिया सेंटर का भूमिपूजन : कार्यक्रम में शामिल हुए जिले के पत्रकार, शहपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर भीमशंकर साहू ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

– स्टेट मीडिया सेंटर के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे पत्रकार
डिंडौरी,गणेश मरावी। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 3 अक्टूबर को स्टेट मीडिया सेंटर का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल के द्वारा भूमि पूजन किया गया है। इस अवसर पर डिंडौरी जिले सहित प्रदेश भर के पत्रकारगण कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके उपरांत डिंडौरी जिले के शहपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष पत्रकार भीमशंकर साहू ने अपने हाथों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा और जल्द जिला घोषित कराने की मांग की है। मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ठीक है। शहपुरा को जिला बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। इस दौरान पत्रकार भीमशंकर साहू, फारूख उल्ला खान, सुदामा साहू, कैमरामेन शारदा प्रसाद नामदेव, अखिलेश झारिया, संदीप गौलिया, संदीप मिश्रा, शिवराम बर्मन सहित सभी पत्रकार मौजूद रहे।