#डिंडौरी में दिव्यांगजनों ने ट्राईसाईकिल रैली निकाल कर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश,लगभग छः हजार दिव्यांगजन करेंगे मतदान

डिंडौरी,गणेश मरावी। जिले में आज दिव्यांगजनों के द्वारा ट्राईसाईकिल रैली निकाल कर जिलेवासियों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। जिले के सभी दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ट्राईसाइकिल रैली के माध्यम यह संदेश को प्रचारित करते हुए जिलेवासियों से मतदान की अपील की गई है। जिले के सभी दिव्यांगों एवं वरिष्ठजनों हेतु मतदान केंद्र में उपलब्ध आवश्यक सुविधाएं व्हीलचेयर, बाधारहित रैंप व्यवस्था के संबंध में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह द्वारा फूलमाला एवं तिलक से स्वागत कर रैली को रवाना किया गया। इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय श्याम सिंगोंर, स्वीप सहायक आनंद मोर्य, सामाजिक न्याय विभाग से राहुल शर्मा, सरमन ठाकुर, निधि श्रीवास्तव, रुचि सहित डीडीआरसी के कर्मचारी उपस्थित रहे।