कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

SET News:

डिंडौरी,गणेश मरावी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में स्थित विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत होने वाली मतगणना के लिए स्थापित मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीसीटीवी के माध्यम से स्ट्रांग रूम परिसर पर की जा रही निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर मिश्रा ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर अभ्यर्थिगण और रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र डिंडोरी रामबाबू देवांगन, तहसीलदार शशांक शेंडे, निर्वाचन पर्यवेक्षक राकेश अवधिया व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा के द्वारा मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।

Related post