धृति योजना अंतर्गत सेमिनार का आयोजन

डिंडौरी,गणेश मरावी। पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 24/11/23 को आयोजित वीडियों कान्फ्रेंसिंग में ”धृति” योजना के संबंध में निर्देश दिये गये थे। इस तारतम्य में आज पुलिस अधीक्षक डिंडोरी संजीव कुमार सिन्हा द्वारा”धृति” योजना के अन्तर्गत पुलिस लाइन के परिवार की महिलाओं तथा बच्चियों को सिलाई, बुनाई, हेण्डक्राफ्ट, हैण्डप्रिन्ट कपड़े तथा कुकिंग इत्यादि के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिये सहयोग एवम प्रोत्साहित किया गया है। इस हेतु उत्पाद निर्माण से लेकर विक्रय तक की आवश्यकताओं के संबंध में सुझाव हेतु प्रशिक्षण पुलिस लाईन परिसर हाल में आयोजन किया गया
जिसमे पुलिस परिवार की महिलाओ तथा बच्चियों को ”धृति” योजना से सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गयी इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम आर आई मनोरमा बघेल सूबेदार कुंवर सिंह व पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।