मोबिलाइजरों ने तीन सूत्रीय मांग को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

– जनपद पंचायत करंजिया और बजाग क्षेत्र के मोबिलाइजरों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
गणेश मरावी,डिंडौरी। जनपद पंचायत करंजिया और बजाग क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में कार्यरत पेसा मोबिलाइजरों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मध्यप्रदेश पचायत अनुबंध अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार 2022 के 20 जिलों के 89 ब्लॉक में हर ग्राम पंचायतों में एक पेसा मोबिलाइजरों की नियुक्ति की गई है,जो शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लोगों को लाभ दिलवाने का कार्य निरन्तर कर रहे है।
जो कि अल्प मानदेय रु 4000/- राशि में सेवाए दे रहे है।
मोबिलाइजरों की तीन सूत्रीय मांग
मोबिलाइजरों के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि विधानसभा चुनाव के पहले जो संकल्प पत्र पेज क्र-35 नम्बर पर पेसा मोबिलाइजरों के मानदेय 8000/- राशि बढ़ाने का अगली केबिनेट में पूरा करते हुये आदेश जारी कराने की मांग किया गया है। वहीं पेसा मोबिलाइजरों को ग्राम सभा के समस्त कार्यों के प्रस्ताव पर पद मुद्रा अनिवार्य किया जाये। साथ ही पचायत राज संचनालय भोपाल से जिला एवं जनपद स्तर को पत्र जारी करते हुए वेतन प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में ग्राम पंचायत से हटाकर जनपद स्तर से भुगतान किया कराए जाने की मांग किया गया है।